पुलिस ने चार अवैध आर्म्स कारोबारी को किया गिरफ्तार,हथियार और गोली बरामद

बरामद हथियार व गोली

-चुनाव में आर्म्स सप्लाई करने की थी मंशा-चिरैया और नगर थाना क्षेत्र से 8 आर्म्स और 142 गोली जब्त

पूर्वी चंपारण, 16 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र में सफारी सहित कुख्यात अजय सिंह उर्फ बाघवां और उसके दो सहयोगी गिरफ्तार कर उनके पास से कई हथियार और भारी मात्रा मे कारतूस बरामद किये है। गए है। इसके साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमएस कॉलेज के क्वाटर न0 2 से विवेक सिंह को कई आर्म्स और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए चिरैया थाना क्षेत्र में चर्चित अपराधी कुंडवा चैनपुर के बरवा खुर्द के अजय सिंह उर्फ बाघवा को गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय सिंह चिरैया के रास्ते अपने घर जा रहा है। पुलिस ने उक्त छापेमारी में सफारी स्ट्रीम के अलावे कुल 4 पिस्टल , 4 कट्टा , 8 मैगजीन , 142 जिंदा कारतूस , 4 मोबाइल फोन और 8870 रुपया नगद बरामद किया है। माना जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी का संबंध आर्म्स बनाने और डिलेवरी देने से है। अन्य गिरफ्तार अपराधियों में मुन्ना कुमार व गुड्डू कुमार घोड़ासहन निवासी शामिल है। जबकि एमएस कॉलेज के क्वाटर न0 2 से घोड़ासहन कवैया के विवेक सिंह की गिरफ्तारी आर्म्स और कई कारतूस के साथ की गई।

पुलिस का मानना है कि उक्त अपराधी चुनाव में गड़बड़ी करने के ख्याल से हथियार और गोली का जमाखोरी का उसे आन डिमांड सप्लाई करने के फिराक में थे। हालांकि उनके मनसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। छापेमारी में सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर , साइबर थाना अध्यक्ष डीएसपी अभिनव पाराशर , चिरैया थाना अध्यक्ष महेश कुमार , सब इंस्पेक्टर खगेशनाथ झा , बृजभार राम , पीटीसी धर्मेंद्र कुमार , डीआईयू की टीम सहित पुलिस बल शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर