नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर तीन जोड़ी रेगुलर ट्रेनें रद्द, जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी 30 नवंबर तक कैंसिल

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर तीन जोड़ी रेगुलर ट्रेनें रद्द, जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी 30 नवंबर तक कैंसिल

फारबिसगंज/अररिया , 24 नवंबर (हि.स.)। अररिया कोर्ट में जारी नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुसियार गांव से जोगबनी तक बंद रहेगी। कटिहार रेलवे मंडल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन 25 से 30 नवंबर तक बंद रहेगी। वहीं तीन जोड़ी ट्रेन 27 नवंबर तक कुसियार गांव से जोगबनी के बीच नहीं चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 07553, 07554,07559 और 07560 आगामी 25 नवंबर और 26 नवंबर को कुसियार गांव से जोगबनी के बीच कैंसिल रहेगी। एनएफ रेलवे कटिहार मंडल द्वारा जारी निर्देश के अनुसार ट्रेन के कैंसिल होने की सूचना सार्वजनिक किया जा रहा है।

पुष्टि करते हुए सीसीआई एनएफ रेलवे, कटिहार राजा कुमार ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण तीन जोड़ी रेगुलर ट्रेन सहित जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन सेवा बाधित रहेगी। उसके बाद सभी ट्रेनें नियमित रूप से चालू हो जाएंगे। इस संबंध में सीटीआई फारबिसगंज रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी रद्द ट्रेन प्राय: दिन में चलने वाली हैं। जबकि सुबह और शाम की ट्रेन पूर्ववर्ती चलेगी। फिलहाल अगले 5 दिनों के लिए ऐसे लोगों को इस ट्रेन की सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर