एसएसबी के हत्थे चढ़ा चार मवेशी तस्कर

सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (हि. स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने मवेशी तस्करी से पहले चार तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों की पहचान बिहार निवासी मोहम्मद अतीक और मोहम्मद गुडू और सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के निवासी मोहम्मद याकूब और मोहम्मद सुबान के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह गुप्त सूचना पर एसएसबी 41वीं बटालियन ने नक्सलबाड़ी के बेंगाइजोत में एशियन हाईवे पर नाका चेकिंग शुरू किया। उसी समय बिहार से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाश ली गई तो उसमें से 25 भैंस बरामद हुई। बरामद भैंसों से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर एसएसबी के जवानों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, तस्करी के आरोप में चालक और सह चालक सहित चार तस्करों को हिरासत में ले लिया। बाद में चारों तस्करों को नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर