हिसार : लूट की योजना बनाने के चार दोषियों को सात-सात साल की सजा
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

प्रत्येक दोषी पर 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया
हिसार, 24 मार्च (हि.स.)। एडीजे खत्री सौरभ की अदालत ने साेमवार काे लूट के मामले में फैसला
सुनाते हुए चार दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई है। ये सभी लूट की योजना बनाते
हुए हथियारों के साथ पकड़े गए थे। अदालत ने चारों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी
लगाया गया है।
अदालत ने सोमवार को जिन दोषियों को सजा सुनाई है, उनमें उत्तर प्रदेश के मथुरा
जिले के गांव सेही के प्रेमपाल और बंटी, फतेहाबाद के भूना के सुरेंद्र उर्फ कालू और
लितानी निवासी इकबाल शामिल है। मामले के अनुसार घटना 10 जून 2021 की है। सदर पुलिस
को सूचना मिली थी कि गांव जुगलान टी प्वाइंट के सामने एक वैन में चार युवक अवैध हथियारों
के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जब पुलिस मौके पर पहुंची
तो मारुति वैन के ड्राइवर ने गाड़ी को अड़ा दिया। दो युवक पिस्तोल लेकर गाड़ी के आगे
आ गए लेकिन गाड़ी में पुलिस को देखकर चारों युवक खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने
सभी को पकड़ लिया। सदर पुलिस ने आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करके उन पर केस
दर्ज किया था। इसी मामले में अदालत ने उन्हें सजा सुनाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर