वक्फ बिल के मद्देनजर भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए जारी किया ह्विप
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों दलों ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को बुधवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है।
भाजपा ने मंगलवार को ह्विप जारी कर पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को बुधवार (2 अप्रैल) को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है। लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. संजय जयसवाल ने परिपत्र में कहा है कि सदन में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य पारित करने के लिए बुधवार को लाए जाएंगे। भाजपा के सभी सदस्यों से निवेदन है कि वे बुधवार को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार