अजमेर, 4 फरवरी (हि.स.)। मसूदा थाना क्षेत्र के दौलतपुरा द्वितीय गांव में मंगलवार को लेपर्ड के हमले में चार युवक घायल हो गए। हमले के बाद लेपर्ड पहाड़ियों के बीच बनी दरार में छिप गया। हमले में घायल युवकों में जगदीश, नौरत, बाबूसिंह और राहुल शामिल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर वनपाल हजारी सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। हालांकि, ग्रामीणों की भारी भीड़ के कारण लेपर्ड पहाड़ी दरार से बाहर नहीं आ रहा। घटना के बाद गांव में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की टीम लेपर्ड को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष