परीक्षा देकर घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में माध्यमिक परीक्षार्थी समेत चार घायल

कोलकाता, 11 फ़रवरी (हि.स.)। परीक्षा देकर घर लौटते समय मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में माध्यमिक परीक्षार्थी समेत चार लोग घायल हो गए। घटना उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ थाना के भीगेरहाटी इलाके की है। घायल माध्यमिक छात्र का नाम अरफाज मोल्ला है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को माध्यमिक परीक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा अपराह्न दो बजे समाप्त हुई। परीक्षा के बाद अरफाज अपने दोस्त तुहिन मोल्ला की बाइक पर घर लौट रहा था। बाइक हाड़ोआ से गोपालपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच भीगेरहाटी इलाके में उनकी बाइक नियंत्रण खोकर सड़क किनारे एक ईंट की दीवार से टकराकर एक साइकिल सवार को धक्का देकर गिर गई। छात्र अरफाज और उसके दो दोस्त सड़क पर गिर गये। इस घघटना में साइकिल सवार भी घायल हो गया। स्थानीय निवासी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उन्हें हाड़ोआ ग्रामीण अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर