मारपीट मे घायल शख्स की मौत, कटमनी वापस मांगने पर हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
जंगीपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। आवास योजना के लिए दिए गए कटमनी वापस मांगने पर हत्या करने का आरोप तृणमूल नेता पर लगा है। घटना शनिवार रात मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथपुर इलाके है। मृतक का नाम अतिउर शेख उर्फ कालू है। वह रघुनाथगंज के मुकुंदरपुर इलाके का निवासी है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
आरोप है कि आवास योजना की सूची में नाम देने का झांसा देकर आर्थिक धोखाधड़ी की गई, फिर पैसे वापस मांगने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 2018 आवास योजना सर्वेक्षण के दौरान, स्थानीय तृणमूल नेता अब्दुल लतीफ उर्फ मिथुन ने सूची में उनका नाम डालने के नाम पर पांच हजार रुपये लिए थे। इसी बीच नए सर्वे के बाद सूची में नाम न होने पर कालू शनिवार रात पैसे वापस मांगने गया। आरोप है कि बहस के दौरान उस व्यक्ति ने कालू की पिटाई कर दी। चोट लगने के कारण उसके कान से रक्त स्राव लगा। उसे जंगीपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत बिगड़ने के लिए मुर्शिदाबाद मेडिकल में स्थानांतरित कर दिया गया। वहां से डॉक्टरों ने अतिउर को कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में स्थानांतरित कर कर दिया जहां रविवार को कालू की मौत हो गई।
एक स्थानीय निवासी ने दावा किया कि पिछले सर्वेक्षण के दौरान, पूर्व तृणमूल नेतृत्व ने स्थानीय लोग से पैसे लिए थे। लेकिन लाभुकों की सूची में कई नाम नहीं आये बल्कि नेताओं के रिश्तेदारों के नाम सूची में आए। इस बारे में कुछ भी कहने पर हमें डराया जा रहा है। कालू की मौत की पूरी जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
मृतक की पत्नी ने दावा किया कि तृणमूल के मिथुन ने घर के लिए पैसे लिए थे। जिसके बाद सूची में नाम न आने पर कालू वह पैसे वापस लाने गया। उस समय उसे काफी उसे पीटा गया।
अतिउर की मौत की खबर जब स्थानीय लोगों तक पहुंची तो वे आक्रोशित हो गये। इसके बाद इस घटना के विरोध में कांग्रेस, माकपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा