पुखराज पथैना गैंग के चार बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बजाज नगर थाना इलाके में एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए पुखराज पथैना गैंग के चार बदमाशों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी पिस्टल मय मैगजीन,एक देशी कट्टा सहित छह जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाशों पर हत्या, लूट डकैती व अवैध हथियार रखने के कई मामले चल रहे हैं। आरोपी हथियार दिखाकर लोगों में डर व भय पैदा कर प्लाटों व जमीनों पर कब्जा करना व कब्जा खाली कराने एवं हथियारों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने बजाज नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अमर सिंह (39) निवासी मथुरागेट जिला भरतपुर,अजय मीणा (27) निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर,सुशील (30) खेडली मोड जिला भरतपुर और सुरजीत सिंह (24) निवासी भरतपुर हाल बजाज जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार 2 देशी पिस्टल मय मैंगजीन, 1 देशी कट्टा लोडेड एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर