सुशीला कार्की मंत्रिमंडल में चार नए मंत्रियों की नियुक्ति

काठमांडू, 12 दिसंबर (हि.स.)। सुशीला कार्की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में चार नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति कार्यालय, शीतल निवास में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इनमें कुमार इङ्गम को भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरिबी निवारण मंत्री नियुक्त किया गया है। माधव चौलागाईं वन तथा वातावरण मंत्रालय का नेतृत्व करेंगे। पूर्व डीआईजी राजेन्द्र सिंह भण्डारी को श्रम, रोजगार तथा सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि श्रद्धा श्रेष्ठा को महिला एवं बालबालिका मंत्री नियुक्त किया गया है।

नए मंत्री आज ही सिंहदरबार में औपचारिक रूप से अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया है। नवीनतम नियुक्तियों के साथ प्रधानमंत्री कार्की के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद का विस्तार होकर कुल 14 सदस्यों तक पहुंच गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर