पीयू क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों का वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कम्पटीशन के लिए चयन

जौनपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पुरुष क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों अमर चौधरी, त्रिपुरेश सिंह, जमशेद अहमद एवं अभिषेक कौशल का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी कम्पटीशन के लिए तथा एक खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मध्य प्रदेश की टीम में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

खेलकूद परिषद के सचिव प्रो ओपी सिंह ने शुक्रवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह को विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में जीतीं गईं ट्राफियों को सौंपते हुए बताया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम ने शुक्रवार को राजस्थान जेजेटी विश्वविद्यालय झुंझुनू में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही कबड्डी की टीम नें खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विश्वविद्यालय की पुरुष हॉकी टीम ने संभलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में आज हेमचंद दुर्ग विश्वविद्यालय को 9-0 से पराजित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय कबड्डी पुरूष प्रतियोगिता जो कि 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित थी उसमें भी वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही है। साथ ही पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बैडमिन्टन पुरूष प्रतियोगिता जो नेशनल स्पोर्टस विश्वविद्यालय, मणिपुर द्वारा 06 से 10 नवम्बर तक आयोजित थी उसमें भी विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। उन्होंने बताया कि सम्भलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा द्वारा 11 से 16 नवम्बर को आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी महिला प्रतियोगिता में भी पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही सम्भलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा द्वारा 22 से 25 अक्टूबर को आयोजित पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय बैडमिन्टन महिला प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने विश्वविद्यालय का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है। इस अवसर पर खेल कूद परिषद के सचिव प्रो ओपी सिंह, प्रोफेसर मनोज मिश्र, डॉ.सुनील कुमार, रजनीश सिंह, योगाचार्य जय सिंह, डॉ.राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर