फरीदाबाद : क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने एक आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-14 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलीग्राम एप्प पर घर बैठ कर पार्ट टाइम रुपये कमाने का ऐड देखा।
जब शिकायतकर्ता ने इस ऐड पर क्लिक किया जिसके बाद उसके फोन पर पार्ट टाइम कमाई करने के मैसेज आने लगे और कुछ समय बाद उसे एक टेलग्राम ग्रुप में जॉइन कर दिया गया। उसके मोबाईल फोन पर उस ग्रुप से आनलाइन क्रिप्टोकरंसी में इनवेस्ट करके कमाई करने के बारे में मैसेज आने लगे उस ग्रुप के मेम्बर ग्रुप मे लगातार इंवेस्टमेंट/ट्रैडिंग करके मुनाफा कमाने के स्क्रीन शॉट ग्रुप में पोस्ट करते थे। ग्रुप एडमिन ने शिकायतकर्ता को भी इंवेस्ट करके पैसे कमाने को कहा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजक्शन से दो लाख 36 हजार रुपए ठगों के खाते में भेजे।
जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापिस भेजने को बोला तो ठगों ने शिकायतकर्ता से दो लाख 80 हजार रुपए और भेजने को कहा और कुछ समय बाद उस ग्रुप को डिलिट कर दिया गया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में दी। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाता धारक है और खाता में आये रुपयों का 20त्न रखकर बाकी रूपयों को एसडीटी में आगे ठगों के खाते में भेज देता था। इस खाते में ठगी के 2.36 लाख रुपए आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर