सिरसा: फर्जी दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने के नाम पर सात लाख की ठगी

सिरसा, 21 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने फर्जी वर्क परमीट वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना निवासी जिला सिरसा के रुप में हुई है। एसपी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह निवासी गांव रघुआना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था। इस दौरान उसकी मुलाकात गुरप्रीत सिंह उर्फ घौना से हुई जो लोगों को विदेश भेजने के लिए वीजे लगवाने का काम करता है। गुरप्रीत उर्फ घौना ने पीडि़त व्यक्ति को वर्क परमीट पर विदेश भेजने के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की और 7 लाख 30 हजार रुपए पहले देने की बात कही और बाकी राशि विदेश जाने की टिकट कन्फर्म होने के बाद देने की बात तय हुई थी।

पीड़ित ने 25 अक्तूबर 2022 को 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि गुगल पे के माध्मय से गुरप्रीत के खाते में डाली दी थी और 5 लाख 80 हजार रुपए गुरप्रीत उर्फ घौना को नगद दे दिए थे। आरोपी ने अंग्रेजी में फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर पीड़ित व्यक्ति के हस्ताक्षर करवा लिए और कुछ दिनों बाद टिकट कन्फर्म होने की बात कही, लेकिन न तो वीजा लगा और न ही उसे पैसे वापस मिले।

एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 15 अप्रैल 2025 को थाना बड़ागुढा में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर आरोपी की निशानदेही पर धोखाधड़ी की राशि बरामद की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर