देवरिया: साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में वापस कराए 85 हजार रुपये
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

देवरिया, 02 अप्रैल (हि.स.)। विदेश भेजने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर ट्रांसफर की गई धनराशि को साइबर क्राइम टीम ने बरामद कर लिया। बुधवार को पीड़ित के बैंक खाते में 85 हजार रुपये वापस कराए गए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि गौरी बाजार के चोरखरी निवासी अंगेश के साथ साइबर ठगी हुई थी। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित के बैंक खाते में रुपये वापस कराए।
एसपी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति से अपने बैंक के खाते से सम्बंधित कोई भी जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। लुभावने ऑफर और लिंक पर भी क्लिक न करें। आप स्वयं भी जागरूक रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरुक करें। यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती ह तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक