विश्व डेंटल दिवस के अवसर पर पत्रकारों का हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सीय इलाज
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

गोरखपुर, 6 मार्च (हि.स.)। विश्व डेंटल दिवस के अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सभागार में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन पत्रकार बंधुओं के लिए किया गया।
बता दें कि गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों के पहल के कारण गोरखपुर प्रेस क्लब में अनेकों विकास के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही आज विश्व दंत चिकित्सा दिवस के अवसर पर आसरा फाउंडेशन और सिटी डेंटल हॉस्पिटल एण्ड इम्प्लाइज के संयुक्त तत्वाधान में इस कैम्प का आयोजन किया गया। सिटी डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा पत्रकार बंधुओं का निःशुल्क दातों का इलाज किया गया साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी दिया गया।
इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार साथी अपने कार्यों को लेकर भागम भाग की जिंदगी जीते हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। इसी कारण पत्रकार साथियों के स्वास्थ्य के लिए हमारी कार्यकारिणी ध्यान दे रही है। इस तरह के कैंप के आयोजन किया जा रहे हैं। वहीं प्रेस क्लब के महामंत्री पंकज श्रीवास्तव ने भी बताया कि हमारी कार्यकारिणी जब से बनी है तब से हम लोग पत्रकार के हितों में अनेकों कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रेस क्लब पर विश्व डेंटल दिवस के अवसर पर डेंटल कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी पत्रकार बंधुओं के लिए निःशुल्क इलाज व दवा दिया जा रहा और आगे भी इस तरह के निःशुल्क कैंप का आयोजन होता रहेगा।
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश मिश्रा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, संयुक्त मंत्री अंगद प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडे, कार्य कारिणी सदस्य राजीव पांडे, परमात्मा राम त्रिपाठी, विवेक निषाद समेत तमाम पत्रकार उनके परिवार के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय