मुरादाबाद के डॉ काव्य  लखनऊ में राष्ट्रीय प्रबुद्ध वर्ग समागम में सम्मानित

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। एमएच डिग्री कालेज मुरादाबाद के प्रबंधक एवं रोटरी इंटरनेशनल के मंडलीय इंट्रैक्ट चेयरमैन डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ‘जैमिनी’ को रविवार को लखनऊ के केजीएमयू कन्वेंशन सेंटर में सम्मानित किया गया। डा. काव्य को यह सम्मान युवाशक्ति को संगठित करने के विशेष प्रयासों तथा उनके उत्प्रेरण के लिए लखनऊ स्टार्टअप एवं कौशल विकास समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रबुद्ध वर्ग समागम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मिला है।

डॉ काव्य सौरभ रस्तोगी ‘जैमिनी’ ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय प्रबुद्ध वर्ग समागम में उन्होंने संगठन में युवाओं को जोड़ने के लिए लचीले और अभिनव कार्यक्रमों और प्रथाओं को लागू करने, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के प्रभावी ढंग से उपयोग किए जाने की वकालत की। उन्होंने रोटरी इंटरनेशनल के यूथ लीडरशिप अवार्ड एवं यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम से सीख लेने का आह्वान किया। समागम को पद्मश्री नवजीवन, मथुरा न्यायाधीश अंकित रस्तोगी एवं लखनऊ की आयकर आयुक्त ऋचा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर हरिजीवन, शशिशेखर, डॉ विनोद चंद्र, डॉ पूनम माटिया, राजीव रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रबुद्ध वर्ग समागम का संयोजन सुधांशु रस्तोगी का रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर