महिला दिवस पर महिलाओं और बालिकाओं की ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालय में प्रवेश फ्री

जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। पुरातत्व विभाग ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं और बालिका को ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालयों ,कला व संस्कृतिक से रूबरू कराने के लिए समस्त स्मारकों और संग्रहालय में प्रवेश फ्री किया है।

पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र ने अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर आदेश जारी किए है। 8 मार्च को आईफा की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में देशी -विदेशी महिला सैलानियों के बीच राजस्थानी विरासत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सकेगा। इससे पूर्व में राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज बसों में महिलाएं व बालिकाओं को फ्री यात्रा की अनुमति दी जाती रही है।

धुलंडी पर रहेगा अवकाश

होलिका दहन के मौके पर 13 मार्च को स्मारक-संग्रहालय को शाम साढ़े 5 बजे तक बंद कर दिया जाएगा। धुंलंउी के दिन 14 मार्च को स्मारक-संग्रहालय पूरी तरह से बंद रहेंगे।

पर्यटन विभाग धुलंडी पर करेंगा बड़ा आयोजन, मेहमान नवाजी में होगे 15 लाख रुपये खर्च

बताया जा रहा है कि इस बार धुलंडी के पावन अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थान में आए विदेशियों के लिए धुलंडी पर बड़ा आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते इस बार धुलंडी के पावन अवसर पर पांच हजार से अधिक विदेशियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।राजस्थान सरकार की ओर से इस मेहमान नवाजी में 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर