वाराणसी में पीईटी अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा, आशा ट्रस्ट करेगा व्यवस्था

वाराणसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 (पीईटी) आगामी 6 और 7 सितंबर को चार पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वाराणसी और गाजीपुर जिलों में लगभग 1.40 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

पिछले वर्षों के अनुभवों से यह स्पष्ट हुआ है कि अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों, विशेष रूप से महिलाओं को रात्रि विश्राम और यातायात की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट ने इस वर्ष पीईटी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई है।

संस्था ने यह व्यवस्था वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भन्दहा कला, कैथी गांव में ट्रस्ट के परिसर में की गई है। यह सुविधा 5, 6 और 7 सितंबर को सायं 6 बजे से अगले दिन प्रातः 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने जानकारी दी कि केंद्र पर रहने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ता दीन दयाल सिंह, सरोज सिंह, प्रदीप सिंह और सौरभ चन्द्र आदि मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अभ्यर्थियों को सुरक्षित और सुलभ रात्रि विश्राम उपलब्ध कराएगा, बल्कि परीक्षा के तनाव को भी कम करने में मददगार साबित होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर