फिरोजाबाद में सिरसा नदी के जीर्णोंद्धार का कार्य जारी
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

फिरोजाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के नागरिकाें के लिए उपयाेगी और जनहितकारी सिरसा नदी के जीर्णोंद्धार का कार्य तेजी से जारी है। सोमवार को अधिकारियों ने नदी पर हाे रहे कार्याें काे लेकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्ग निर्देशन में अशुआ ग्राम पंचायत में सिरसा नदी के जीर्णोंद्धार का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस नदी के जीर्णोद्धार में बड़ी संख्या में श्रमिकाें काे श्रम मिल रहा है। कई स्थानाें पर कार्य के लिए पोकलेन मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्य में गांव के युवा, महिलाएं एवं वृद्ध भी अपने-अपने तरीके से योगदान कर रहे हैं।
परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार हम सभी नदी के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत हैं। यह कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। नदी के जीर्णोद्धार में सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं तकनीकी सहायकों को निर्देशित करते हुए बेहतर कार्य कराया जा रहा है ताकि यहां के नागरिकाें काे नदी का अवरिल जल गंगा के पवित्र जल की तरह मिल सके।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़