2025 से पूर्णिया से शुरू हो जाएगी हवाई यात्रा-संतोष कुशवाहा

पूर्णिया, 26 सितम्बर (हि.स.)।

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और चूनापुर एयरपोर्ट से शीघ्र नागरिक विमानन सेवा आरम्भ करने सहित जिले में सड़क और पुल-पुलिया से जुड़ी योजनाओं को पूरा कराने का आग्रह किया।

कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विकास पथ पर पूर्णिया सतत अग्रसर रहा है और यह सिलसिला जारी रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि पूर्णिया का विकास सतत जारी रहेगा। पूर्व सांसद कुशवाहा ने फिर से मुख्यमंत्री से तत्काल पोर्टा केबिन के तहत ही पूर्णिया से हवाई-सेवा आरम्भ कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आग्रह पर ही इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र उड़ान सेवा आरम्भ करने के लिए जो भी बन पड़ेगा, किया जाएगा। मुलाकात के बाद कुशवाहा ने दावा किया है कि वर्ष 2025 में हवाई-सेवा आरम्भ हो जाएगी।

पूर्व सांसद ने बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और जिले की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों और पुल निर्माण से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आग्रह किया। साथ ही पूर्णिया को स्मार्ट-सिटी का दर्जा दिलाने की भी मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया। श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया पर मुख्यमंत्री जी की हमेशा से विशेष नजर रही है और अगले 10 वर्षों तक पूर्णिया का विकास रथ चलायमान रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर