हिसार : प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

विद्यार्थी की प्रतिभा सामने लाने व उन्हें निखारने में कार्यक्रम कारगर : प्रो. चाबा

हिसार, 26 सितंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एव प्रौद्योगिकी, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय की ओर से दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा ने की। कार्यक्रम प्रो. हिमानी शर्मा, डॉ. तरुणा, डॉ. पल्लवी व डॉ. गीतू धवन की देखरेख में आयोजित हुए।

इसी कड़ी में गुरुवार को पहले दिन साहित्य और कला के कई रंग यहां देखने को मिले। आज विभिन्न प्रतियोगिताएं एलोकेशन (भाषण), मोनो एक्टिंग, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग करवाई गई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

प्रो योगेश चाबा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि ये टैलेंट सर्च प्रतियोगियाएं ऐसी प्रतिभाओं का चुनाव करने में सहायक हैं, जिनको यूथ फेस्टिवल और नेशनल फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर मिलता है। विद्यार्थी की प्रतिभा को सामने लाने का और उन्हें निखारने में ऐसे कार्यक्रम कारगर हैं। एलोकेशन के जरिए विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानव बुद्धि में अंतर : हम किस स्थिति में हैं। इस महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार रखते हुए बबलीन, रिया, रिजुल, रुद्राक्षी, सोनम, यशु, अंजली, आस्था जैन, आयुषी, इशिका, श्रेया, वाणी, मुस्कान अग्रवाल ने अपनी वक्तृत्व कला का परिचय दिया।

एलोकेशन और मोनो एक्टिंग में डॉ दीपमाला, पूर्व प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय हिसार, डॉ प्रज्ञा कौशिक व डॉ साक्षी निर्णायक के रूप में शामिल हुए। इसी दिन फाइन आर्ट मंच पर स्टूडेंट्स ने पोस्टर मेकिंग और क्ले मॉडलिंग में अपनी कलात्मक कलाकृतियां बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। फाइन आर्ट में प्रो. जसविंदर सिंह, प्रो. मीनाक्षी व डॉ. ज्योत्सना निर्णायक रहे। मोनो एक्टिंग के जरिए स्वाति, काजल, कविता ने थिएटिकल परफोर्मेंस देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। एलोकशन में श्रेया ने प्रथम और अंजली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में कविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकित और रजत ने टाइम कीपर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन खुशी और अंजली ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर