पांच हजार का इनामी फरार डमी परीक्षार्थी दीपक कुमार विश्नोई गिरफ्तार

जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक-द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा 2022 में मूल अभ्यर्थी की जगह पर बैठे डमी अभ्यथी को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपित पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

एटीएस और एसओजी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी के सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक-द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा (वर्ष 2022) में मूल अभ्यर्थी दुर्गाराम विश्नोई निवासी प्रताप नगर माणकी बाडमेर (रोल नम्बर 2296286) का 24 दिसंबर 2022 को विज्ञान विषय की परीक्षा का परीक्षा केन्द्र राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल अम्बेडकर पार्क के सामने प्रताप नगर जोधपुर था। आरोपित दुर्गाराम विश्नोई ने स्वयं ने परीक्षा नहीं दी एवं इसके स्थान पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा में अध्ययनरत एमबीबीएस स्टूडेंट दीपक कुमार विश्नोई निवासी जालौर ने पांच लाख रुपए में सौदा तय कर डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा दी थी। आरोपित मई 2024 से गिरफ्तारी के भय से मेडिकल कॉलेज से अनुपस्थित एवं फरार चल रहा था। दीपक पर एसओजी ने पांच हजार रुपए का इनाम रखा था।

आरोपित दीपक कुमार विश्नोई को मूल परीक्षार्थी दुर्गाराम विश्नोई के स्थान पर विज्ञान विषय की परीक्षा डमी परीक्षार्थी के रूप में देने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर एसओजी जयपुर ने दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर