जीसीओई जम्मू ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। सरकारी शिक्षा महाविद्यालय, कैनाल रोड, जम्मू की सांस्कृतिक समिति ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में एनएसएस और नेचर क्लब यूनिट के सहयोग से 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत जीसीओई की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।

प्रिंसिपल ने सभा को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उन सभी को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और इस बात पर जोर दिया कि हमें उन सभी लोगों के बलिदान का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और समर्पण के साथ पालन किया।

सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. दविंदर कौर ने इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को बेहतर नागरिक बनने और एक उज्जवल और अधिक समावेशी भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। 15 अगस्त से शुरू हुई गतिविधियों की श्रृंखला के प्रतिभागियों और विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. शुभ्रा जम्वाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर