जीडीए ने स्कूलों से सप्ताहांत पर गुलमर्ग जाने से बचने और पहले से अनुमति लेने को कहा

श्रीनगर, 12 अप्रैल (हि.स) गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें उन्हें सप्ताहांत पर बढ़ती भीड़ के कारण शनिवार और रविवार को गुलमर्ग में छात्रों के दौरे का आयोजन करने से बचने को कहा गया है।

पर्यटकों की भीड़ के कारण यातायात जाम हो गया है और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं खासकर सप्ताहांत पर।

इसे देखते हुए स्कूलों से कहा गया है कि वे अगली सूचना तक इन दिनों गुलमर्ग में शैक्षणिक दौरे भ्रमण या पिकनिक की योजना न बनाएं।

सर्कुलर में स्कूलों के लिए कम से कम पांच कार्य दिवस पहले पूर्व अनुमति लेना भी अनिवार्य किया गया है। अनुरोध को संस्थान या विभाग के प्रमुख द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए।

आवेदन में यात्रा की तिथि छात्रों की संख्या, प्रभारी कर्मचारियों का विवरण, ट्रांसपोर्टर का विवरण और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय की सुविधा के लिए एक आपातकालीन संपर्क नंबर शामिल होना चाहिए।

स्कूल प्रबंधन को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वाहनों की उचित पार्किंग हो और यात्रा से पहले और बाद में क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहे।

यात्रा के दौरान प्लास्टिक या डिस्पोजेबल वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी चेतावनी दी गई है कि सलाह का कोई भी उल्लंघन कार्रवाई को आमंत्रित करेगा

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर