जीडीसी मढ़हीन में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित
- Neha Gupta
- Apr 11, 2025


कठुआ 11 अप्रैल । जीडीसी मढ़हीन के आईक्यूएसी ने कॉलेज के दूसरे, चाैथे और छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया ताकि कॉलेज की कार्यप्रणाली के समग्र विकास, कॉलेज में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं, समस्याओं पर चर्चा, कॉलेज में अपने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में जागरूक करने और कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों के बीच की खाई को पाटने के लिए अभिभावकों को संगठित किया जा सके।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बैठक के उद्देश्यों जैसे छात्रों की उपस्थिति, परीक्षा प्रणाली, शिक्षण पद्धति, प्रवेश मानदंड, कॉलेज प्रशासन, छात्रों के आत्मविश्वास के स्तर में सुधार के लिए पाठ्येतर गतिविधियां आदि पर चर्चा की और उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि हमारे शिक्षक हमेशा अभिभावकों के लिए बच्चों से संबंधित उनके प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उपलब्ध हैं, यह शिक्षक और अभिभावकों के बीच अपने बच्चों के विकास के लिए एक बेहतरीन बातचीत थी। अभिभावकों को कॉलेज में उनके छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में फीडबैक दिया गया और उन्होंने कॉलेज के सुधार के बारे में अपने विचार भी सुझाए।
पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन प्रोफेसर अनूप शर्मा (संयोजक आईक्यूएसी), डॉ बलबिंदर सिंह, डॉ मुनीशा देवी, डॉ शालू रानी, प्रोफेसर मनु सैनी (सदस्य आईक्यूएसी) ने किया जबकि आईक्यूएसी सदस्य डॉ शालू रानी ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों में प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ अरुण देव सिंह, प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर दीक्षा, डॉ मीनू, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर नरेश कुमारी, प्रोफेसर साकिब, प्रोफेसर अमितिका शामिल थे।
---------------