जीडीसी महानपुर ने मानसर झील पर पिकनिक का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Mar 04, 2025


कठुआ 04 मार्च । जीडीसी महानपुर की पिकनिक टूर कमेटी ने काॅलेज के छात्रों के लिए मानसर झील पर पिकनिक का आयोजन किया। पिकनिक का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर संगीता सूदन की देखरेख में डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन ने किया।
प्रिंसिपल ने बताया कि पिकनिक छात्रों को नियमित स्कूली दिनचर्या से एक बहुत जरूरी ब्रेक प्रदान करते हैं, जिससे वे आराम कर सकते हैं और खुद को तरोताजा कर सकते हैं। पिकनिक छात्रों को अपने सहपाठियों और शिक्षकों के साथ जुड़ने, रिश्तों और सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करते हैं। पिकनिक में 80 से अधिक छात्र शामिल हुए। उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, डॉ. सपना देवी, डॉ. रूपाली जसरोटिया, प्रोफेसर दिव्या राजपूत, प्रोफेसर नमिता ट्रोगिया, डॉ. निशु, प्रोफेसर बबली कुमारी, मंगो राम, रोमेश लाल, शिबू दीन शामिल थे।
---------------