जीजीएम साइंस कॉलेज ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत वॉकथॉन का आयोजन किया

जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू ने आज को एक वॉकथॉन की मेजबानी की। यह कार्यक्रम शिकायत निवारण और सतर्कता समिति द्वारा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) रोमेश कुमार गुप्ता के संरक्षण और समिति के संयोजक प्रोफेसर नेतर प्रकाश की समग्र देखरेख में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भ्रष्टाचार से निपटने और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में सतर्कता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास में छात्र समुदाय और संकाय को शामिल करना था।

वॉकथॉन को कॉलेज के प्रिंसिपल ने हरी झंडी दिखाई जिन्होंने जवाबदेही और सुशासन को बढ़ावा देने में सतर्कता के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र के स्तंभ हैं और यह आवश्यक है कि हम इस वॉकथॉन जैसी पहल के माध्यम से प्रारंभिक चरण में उनमें ईमानदारी, निष्ठा और जवाबदेही के मूल्यों को स्थापित करें। वॉकथॉन प्रिंसिपल चैंबर के सामने के लॉन से शुरू हुआ और कॉलेज के मुख्य द्वार पर समाप्त हुआ जिसमें लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की गई। मार्ग ने प्रतिभागियों को परिसर और आस-पास के इलाकों के प्रमुख क्षेत्रों से गुजारा, सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के प्रति प्रतिबद्धता का एक दृश्य बयान दिया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक छात्रों, संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर