एनसीआर महाप्रबंधक ने भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- May 14, 2025

आईआरटीएमटीसी विश्व का तीसरा प्रशिक्षण केंद्र
प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बुधवार को भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र (आईआरटीएमटीसी) का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता, ट्रैक मशीन गौरव वर्मा ने नक़्शे के साथ आधुनिक ट्रैक रख रखाव में प्रशिक्षण केंद्र की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही यहां की प्रशिक्षण क्षमता पर उन्होंने भविष्य में नए मशीनों के आगमन पर प्रशिक्षण की बढ़ती मांग से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया।
महाप्रबंधक ने प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीकियों से लैस इस संस्थान में मौजूद आधुनिक टैम्पिंग मशीन टैम्पिंग एक्सप्रेस की सिम्युलेटर का भी जायजा लिया। इस सिम्युलेटर की सहायता से रेल पथ का रख-रखाव करने वाली मशीन के विभिन्न संचालनों से नए प्रशिक्षुओं को अवगत कराया जाता है, जिससे प्रशिक्षुओं को मशीनों में कुशल संचालन करने में मदद मिलती है।
ज्ञात हो कि, आईआरटीएमटीसी विश्व में मात्र तीसरा ऐसा प्रशिक्षण केंद्र है जहां ट्रैक मशीन का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण क्षमता के आधार पर यह विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक मशीन प्रशिक्षण संस्थान है।
आईआरटीएमटीसी के प्रधानचार्य संजय अस्थाना ने मुख्य अभियंता गौरव वर्मा के साथ संस्थान के विभिन्न प्रयोगशालाओं में मौजूद आधुनिक उपकरणों के विषय में अवगत कराया। प्रयोगशालाओं के निरीक्षण के दौरान तकनीकी चर्चा में महाप्रबंधक ने ट्रैक मशीन की चुनौतियों को समझते हुए अपने कई सुझाव एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
भारत का एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र होने के कारण यहां मौजूद ’फ़ोटो एवं आर्काइव गैलरी’ की व्यवस्था से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया गया, जिसमें रखे भारतीय रेल ट्रैक मशीन के विभिन्न धरोहर एवं विरासती पुर्ज़ों की महाप्रबंधक ने सराहना की।
महाप्रबंधक एवं उनके साथ आए अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में निर्माणाधीन सभागार का भी मुआयना किया एवं उसमे स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महाप्रबंधक की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। भारतीय रेल यात्रियों को तेज़ रफ़्तार की सौगात को सुनिश्चित करने के लिए रेल पटरियों की ट्रैक मशीनों द्वारा पूर्ण यंत्रीकृत (मेकेनाइज़्ड) रख-रखाव की ओर तेजी से अग्रसर है, इसके लिए ट्रैक मशीनों की संख्या में तेजी से वृद्धि की जा रही है।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि आईआरटीएमटीसी में भारतीय रेलवे ट्रैक मशीन के विभिन्न पर्यवेक्षक, प्रशिक्षुओं समेत अन्य रेलवे पीएसयू के साथ विदेशी रेलवे के प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। ऐसे में यह प्रशिक्षण केंद्र विगत 40 वर्षों से ज्यादा की प्रशिक्षण अनुभव के साथ भारतीय रेलवे का वह धरोहर बनकर सामने आया है। निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य अभियंता एस सी जैन समेत प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता, प्रमुख मुख्य सिग्नल अभियंता, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक समेत उत्तर मध्य रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र