
रेवाड़ी, 2 जून (हि.स.)। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुल 73 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर उन पर 63 लाख 78 हजार 280 रुपये का जुर्माना लगाया।
सीएम फ्लाइंग की टीम के अनुसार उनको सूचना मिली थी कि राजस्थान की तरफ से रेवाड़ी के रास्ते गुरुग्राम-फरीदाबाद की तरफ बिल्डिंग मटेरियल से लदे ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। सभी वाहन राजस्थान की तरफ से आ रहे थे। आरटीए विभाग के एमटीओ टीआई योगेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर कसौला चौक पर नाकाबंदी कर ओवरलोड वाहनों की जांच शुरू की। वाहनों की जांच के दौरान 73 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर उन पर 63 लाख 78 हजार 280 रुपये का जुर्माना लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला