जीएनएम छात्राओं ने जल गुणवत्ता परीक्षण केंद्र का किया भ्रमण
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

गोरखपुर, 13 जून (हि.स.)। महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के नर्सिंग विभाग में अध्ययनरत जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने जल गुणवत्ता परीक्षण केंद्र राप्तीनगर और खोराबार ब्लॉक की ग्राम पंचायत गौरीमंगलपुर खास का शैक्षणिक भ्रमण किया।
इस अवसर पर जल गुणवत्ता परीक्षण केंद्र की प्रयोगशाला के कार्यकारी अभियंता अखिल आनंद ने छात्राओं को पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर कुल 7 कर्मचारी कार्यरत हैं और इसमें तीन मुख्य प्रयोगशालाएं हैं, इंस्ट्रूमेंट लैब, टेस्टिंग हॉल एवं माइक्रो लैब। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने जल नमूनों की जांच प्रक्रिया देखी, जिसे 37 डिग्री सेल्सियस पर 24 घंटे के लिए इनक्यूबेट किया जाता है ताकि उसमें कॉलिफॉर्म जीवाणुओं की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके। छात्राओं ने यह भी जाना कि जलजनित रोगों की रोकथाम में सूक्ष्मजीव परीक्षण कितना आवश्यक है। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्राओं का मार्गदर्शन शिक्षाकाओं कविता साहनी और नीतू यादव ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय