जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने राजौरी के थानामंडी में सुरक्षा की समीक्षा की
- Admin Admin
- Oct 21, 2024

जम्मू, 21 अक्टूबर हि.स.। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा की।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने जीओसी सीआईएफ (रोमियो) के साथ थानामंडी सेक्टर में पीर पंजाल रेंज के ऊपरी इलाकों का दौरा किया ताकि सुरक्षा स्थिति और परिचालन तत्परता का आकलन किया जा सके। जीओसी ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारे सैनिकों की सतर्कता और समर्पण की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता