जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जीओसी सीआईएफ डेल्टा ने दुल, किश्तवाड़ का किया दौरा 

जम्मू, 13 फरवरी (हि.स.)। जीओसी व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जीओसी सीआईएफ डेल्टा ने गुरुवार को मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू संभाग के दुल, किश्तवाड़ का दौरा किया।

जीओसी ने आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन में बल की प्रतिबद्धता और सैनिकों की व्यावसायिकता की सराहना करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।

पुंछ जिले में मंगलवार को आईआईडी ब्लास्ट में सेना के दो जवान बलिदान हो गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर