विधायक  नाहन ने जमटा  महीपुर सड़क पर टाइरिंग का किया निरीक्षण 

नाहन, 14 फ़रवरी (हि.स.)। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत जमटा महीपुर सड़क पर टाइरिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो और कार्य को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्हाेने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय जनता को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

इससे पूर्व उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय मलगाव में 50 से 60 लाख की लागत से बने तीन नए कमरों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में ठोस कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर