जम्मू के बख्शी नगर में तेज धार वाले हथियारों के साथ गुंडे गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
जम्मू, 15 नवंबर (हि.स.)।
आईसी पीपी सरवाल एसआई सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट सरवाल की एक टीम ने राजीव टिकू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो तेज धार वाले हथियारों के साथ इलाके में घूमते पाए गए थे। विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम हरकत में आई और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया उनके पास से तेज धार वाले हथियार बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपी पुलिस स्टेशन बख्शी नगर में दर्ज मामले एफआईआर संख्या 148/2025 यू/एस 4/25 ए.एक्ट के संबंध में वांछित थे। पुलिस टीम ने आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



