शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर लेटा शख्स, जीआरपी ने हिरासत में लिया
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेट गया और ट्रेन के आने के इंतजार करने लगा। लोगों ने व्यक्ति को हटाने की कोशिश की लेकिन उल्टा वह लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी जवानों ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
लक्सर रेलवे स्टेशन की जीआरपी को बीती देर शाम सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है। व्यक्ति शराब के नशे में चूर है। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
जीआरपी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। गृह क्लेश के चलते उसने शराब पी और रेलवे ट्रैक पर लेट गया। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला