जलपाईगुड़ी, 13 दिसंबर (हि.स)। गाजोलडोबा बाजार में जल्द नया मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा और पूरे बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। शनिवार को राजगंज के विधायक व गाजोलडोबा डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन खगेश्वर राय ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बाजार का नवीनीकरण किया जाएगा। अब तक आठ दुकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और आगे और दुकानें बनाई जाएंगी। परियोजना पूरी होने पर व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटकों के लिए बाजार और अधिक आकर्षक बनेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



