एएसआई पर सबके सामने दोपहिया वाहन सवार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। डोडा में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सबके सामने एक दो पहिया सवार के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।
3 दिसंबर को अंजार मजीद मलिक ने डीएच डोडा पुलिस पोस्ट में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सादिकाबाद के रहने वाले एएसआई गुलाम अली ने उन्हें गलत तरीकों से रोका और मारपीट की।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डोडा पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। पुलिस फोर्स के अंदर किसी भी गलत व्यवहार के प्रति अपनी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसियों को बनाए रखा हुआ पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



