वन मंत्री गणेश नाईक का 4 अप्रैल को वाशी में जनता दरबार
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

मुंबई, 3 अप्रैल ( हि. स.) । वन मंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 को सुबह 10.30 बजे वाशी स्थित विष्णुदास भावे नाट्यगृह में जनता दरबार का आयोजन किया गया है।उल्लेखनीय है कि वन मंत्री गणेश नाइक भारतीय जनता पार्टी के ठाणे जिला संपर्क मंत्री भी हैं और ठाणे में इसके पूर्व जनता दरबार आयोजित कर चुके हैं।इसके अलावा पालघर जिले के पालक मंत्री का काम काज की भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। ठाणे जिले के वाशी में शुक्रवार को होने वाले जनता दरबार के लिए प्रशासन ने नागरिकों से आव्हान किया है कि उन्हें अपना आवेदन 3प्रतियों में लिखित रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है। नागरिक अपना नाम पंजीकृत कराकर अपनी समस्याओं या कठिनाइयों का समाधान करा सकेंगे।पिछली सार्वजनिक सुनवाई में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी थी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 4 अप्रैल को आयोजित होने वाले जनता दरबार में अपनी समस्याएं रखें तथा उनका समाधान करवाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा