तमिलनाडुः सलेम-कोयंबटूर हाईवे पर दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

चेन्नई, 19 मार्च (हि.स.)। इरोड जिले में सलेम-कोयम्बटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को कारसवार हिस्ट्रीशीटर की कुछ
लोगों ने चाकू व सरियों से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हमले में बीचबचाव के दौरान हिस्ट्रीशीटर की पत्नी भी घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर भाग रहे तीन लोगोंं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि 35 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर चाणक्य (जॉन) अपनी पत्नी सरन्या के साथ कार से सलेम-कोयम्बटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहीं जा रहा था। उसी समय एक अन्य वाहन पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार रुकते ही जाॅन गाड़ी से बाहर निकला तभी अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जॉन की पत्नी सरन्या ने उसे बचाने की कोशिश की, इस दौरान वह भी घायल हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और भाग रहे तीन संदिग्ध हमलावरों के पैर में गोली मार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों संदिग्ध हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी घायल पत्नी को नासियानूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में भवानी उप-मंडल के पुलिस उपाधीक्षक रथिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इरोड शहर के पचप्पली के पास घटना कोअंजाम देकर भाग रहे तीन संदिग्धों के पैरों में गोली मार दी। इसके बाद घायल संदिग्धों को गिरफ्तार कर उन्हें पेरुंदुरई स्थित इरोड सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार सलेम शहर निवासी जॉन के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे। जॉन तिरुपुर जिले में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए ऋण देने वाली एक वित्तीय ऋण देने वाली फर्म चलाता था। चिथोडे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी