डाकोर के रणछोड़ाय मंदिर में भगवान के वस्त्रों की ऑनलाइन बुकिंग 3 अप्रैल से होगी
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

नडियाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। खेड़ा जिले के डाकोर स्थित भगवान रणछोड़राय मंदिर में भगवान के वस्त्रों की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी। पहले यह 2 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसकी तारीख एक दिन बढ़ा दी गई है। श्रद्धालु 3 अप्रैल की सुबह 10 बजे मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वस्त्रों की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से तय राशि उन्हें ऑनलाइन जमा करना होगा। सुबह और शाम के वस्त्रों की बुकिंग की जाएगी। अभी 31 मार्च, 2026 तक के लिए वस्त्रों की बुकिंग होगी।
डाकोर के रणछोड़राय मंदिर के प्रबंधक जेपी दवे ने बताया कि डाकोर टैम्पल कमिटी बोर्ड ने भगवान के वस्त्रों के लिए श्रद्धालुओं की ओर से बुकिंग कराने का निर्णय किया है। सुबह और शाम के वस्त्रों की ऑनलाइन बुकिंग कराई जाएगी। श्रद्धालु मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वस्त्रों की बुकिंग कर सकेंगे। मंदिर की अधिकृत वेबसाइट-www.ranchhodraiji.org पर यह बुकिंग की जाएगी। वस्त्र बुकिंग के लिए मंदिर कमिटी की ओर से तय राशि के तहत सुबह के वस्त्र के लिए 5 हजार रुपये और शाम के वस्त्र के लिए 2500 रुपये तय किया गया है। भगवान रणछोड़रायजी के वस्त्रों का चयन ऋतु के अनुसार अलग-अलग किया जाएगा। वस्त्र रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालु अपने गुगल इमेल अकाउंट से लॉगिन कर सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय