सोनीपत: साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ 9 आरोपी गिरफ्तार

-डिजिटल अरेस्ट के नाम पर देशभर के

2473 लोगों से आठ करोड़ अठत्तर लाख रुपये ठगी की

-गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, उत्तर

प्रदेश व गुजरात से संबंधित हैं

सोनीपत, 12 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर देशभर के 2473 लोगों से लगभग आठ करोड़ अठत्तर लाख

रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ सदस्यों को राजस्थान के लालसोठ

से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी, मोबाइल, चेकबुक और

एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता और पुलिस

उपायुक्त (पूर्वी) साइबर सोनीपत प्रबीना पी. के नेतृत्व में की गई।

यह मामला

4 अक्तूबर 2024 को उस समय उजागर हुआ, जब इंद्राणी नामक एक महिला ने सोनीपत के साइबर

थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंद्राणी को एक फोन कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने

खुद को CBI अधिकारी बताकर उस पर गलत तरीकों से धन का लेन-देन करने का आरोप लगाया। कॉलर

ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उससे छह लाख पिच्चासी हजार रुपये की ठगी कर ली। इस शिकायत

के आधार पर साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस

उपायुक्त पूर्वी सोनीपत प्रबीना पी. के निर्देश पर निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व

में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई संदीप, एएसआई गिरीश, मुख्य सिपाही गुलशन,

मुख्य सिपाही जितेंद्र और सिपाही राजीव शामिल थे। इस टीम ने अक्टूबर 2024 में साइबर

ठगी के इस गिरोह का सुराग लगाया और नौ साइबर अपराधियों को राजस्थान के लालसोठ से गिरफ्तार

कर लिया। पूछताछ के दौरान इनके पास से तीन लाख रुपये, 36 हजार रुपये नकद, 11 मोबाइल

फोन, एटीएम कार्ड और चेकबुक भी बरामद किए गए।

साइबर

ठगों का यह गिरोह डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को धमकाकर उनसे पैसे ऐंठता था। पहले

पीड़ित को फोन कर यह बताया जाता था कि उसके नाम पर कोई शिकायत दर्ज हुई है और उसे डिजिटल

रूप से गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके बाद उसे एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता

था और पैसे की मांग की जाती थी। पीड़ित डर के कारण ठगों की हर बात मान लेता था और उनके

जाल में फंस जाता था।

मोसिन

सतर सयद, सांगली, महाराष्ट्र, विरानी विवेक नाथाभाई, सुरत, गुजरात, सर्वण उर्फ काकू,

जोधपुर, राजस्थान, विनेश टांक, सुरत, गुजरात, आकाश गोयानी, सुरत, राजस्थान, तुसार प्रताप,

लखनऊ, उत्तर प्रदेश, बिल्ली मोरिया, सुरत, गुजरात, मुकेश, जोधपुर, राजस्थान, प्रवीण

चौधरी, जोधपुर, राजस्थान के इन सभी आरोपी मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर