गौकशी के मामले में डेढ़ साल से फरार आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 13 नवंबर (हि.स.)। गौकशी के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे आरोपित को मंगलौर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 4 जून 2023 को उप निरीक्षक आशीष कुमार ने आरोपित फरमान निवासी मोहल्ला टोली कस्बा व थाना मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित तभी से फरार चल रहा था। आरोपित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था तथा अपना मोाबाइल भी बंद किए था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित कई स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपित फरमान को कस्बा मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर