नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बार संघ नैनीताल की कार्यकारिणी का गुरुवार को विस्तार किया गया है। संघ के सचिव दीपक रुवाली के हस्ताक्षर से जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार अध्यक्ष भगवत प्रसाद की सहमति से गंगा सिंह बोरा को खेल सचिव तथा उमेश कांडपाल को सांस्कृतिक सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पत्र में बताया गया कि दोनों अधिवक्ताओं को संघ के प्रति उनके निरंतर योगदान और सक्रिय कार्यों को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। उनकी नियुक्ति पर उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उपसचिव दीपक दत्त पांडे, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्य, शिवांशु जोशी, गौरव कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



