गंगा ने शहीद एनके राइफलमैन स्वर्ण सिंह भदौरिया को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। विधायक चंद्र प्रकाश गंगा ने शहीद एनके राइफलमैन स्वर्ण सिंह भदौरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने 26/12/2001 को बिशम्बर सीमा अभोर, पंजाब में ऑपरेशन पराक्रम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था।

उनकी शहादत दिवस को हर साल उनकी पैदल सेना जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेएकेएलआई) के साथ-साथ रांझरी और उसके आसपास के स्थानीय निवासियों द्वारा याद किया जाता है।

इस अवसर पर बोलते हुए गंगा ने हमारे युद्ध नायकों के अपार बलिदानों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह केवल हमारे युद्ध नायकों की वजह से है कि हम खुली हवा में सांस लेने में सक्षम हैं। पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों के साथ आप अपना अस्तित्व तभी कायम रख सकते हैं जब आपके पास वीरता और साहस वाले ऐसे समर्पित योद्धा हों।

गंगा ने कहा कि हम उनके सर्वोच्च बलिदानों के ऋणी हैं और उनकी शहादत को सलाम करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर