दक्षिण कश्मीर के त्राल जंगल में लग गई आग
- Admin Admin
- Feb 17, 2025

पुलवामा, 17 फ़रवरी (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के त्राल के पिंगलिश इलाके में रविवार देर शाम को जंगल में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बड़े पैमाने पर आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया।
वन प्रभाग शोपियां के वन्यजीव वार्डन सुहैल अहमद ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए वन्यजीव विभाग सामाजिक वानिकी वन विभाग, एनडीआरएफ और सीआरपीएफ कर्मियों की संयुक्त टीमों को तैनात किया गया था। अहमद ने कहा कि आग पर 95 प्रतिशत काबू पा लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता