एएसपी संजय सिंह का सीतापुर पीएसी में तबादला
फर्रुखाबाद ,9नवंबर (हि. स.) । अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह का तबादला 27 वाहिनी पीएसी सीतापुर के लिए शासन ने कर दिया है।उन्हें पीएसी में उप सेना नायक पद पर भेजा गया है। संजय सिंह के स्थान पर आलोक कुमार जायसवाल को यहाँ भेजा गया है। श्री जायसवाल भर्ती बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। 23 अपर पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची में संजय सिंह का नाम भी शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



