प्रयागराज में 17 शिक्षा माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

प्रयागराज, 18 मार्च (हि.स.)। नवाबगंज थाने में मंगलवार को शिक्षा माफिया गिरोह के सरगना सहित 17 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि इसके पूर्व गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर बीते सोमवार को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के मुताबिक माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज में भी शिक्षा माफिया, चीटिंग माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत आज नवाबगंज थाने में शिक्षा माफिया गिरोह के सरगना सोनू समेत 17 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें से छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य गिरोह के सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों की सम्पत्ति चिह्नित किया जाएगा और अपराध से अर्जित की गई सम्पत्ति कुर्क की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल