सोनीपत में दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

सोनीपत, 9 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के गांव खेड़ी गुज्जर के लोगों जीआरपी चौकी गन्नौर बाहर रविवार को रोष प्रदर्शन किया।

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर किए जाने के मामले

में एक आरोपी तो गिरफ्तार किया गया लेकिन दो आरोपी अभी भी बाहर घूम रहे हैं। उनको कुछ

प्रभावशाली लोगों द्वारा बचाए जाने का आरोप है।

मृतका

के पिता ने ग्रामीणेां के साथ रविवार को दोबारा से शिकायत देकर मांग की है कि बाकी

दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। मामले के जांच अधिकारी सुरेश ने पीड़ित परिवार और

आए ग्रामीण को आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष रुप से की जाएगी। जो भी आरोपी है उनको

बक्शा नही जाएगी। मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित

तुषार को गिरफ्तार कर किया जा चुका है। रोष प्रदर्शन में महिला पुरुष भारी संख्या में

शामिल हुए।

एडवोकेट

नकीन मेहरा ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, जिसने बेटी को मौत का निवाला

बना दिया, यह सामाजिक स्तर पर ग्रामीणों को वास्तव में समझने की जरुरत है और पुलिस

को भी अपनी कार्रवाई में सख्ती से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर