गारबेज मैन फारूक अहमद गनई का नया कारनामा
- Admin Admin
- Oct 27, 2024

जम्मू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर के अनंतनाग जिले के पेशे से मशहूर वकील और गारबेज मैन फारूक अहमद गनई ने प्लास्टिक देकर सोना लेने के बाद अब घर के कचरे का जादू दिखाकर एक अद्भुत प्रयोग किया है और कचरे पर केसर की सफल खेती की है।
फारूक गनई अब कचरे को संपदा में बदल रहे हैं, अलग-अलग खाद बनाने के तरीकों से गनई ने घर के कचरे से बनी खाद पर केसर की सफलतापूर्वक खेती की है। उनका मानना है कि कचरा कभी बेकार नहीं जाता और घर पर ही गृह प्रबंधन द्वारा समग्र कृषि विकास कार्यक्रम की ओर यह उनका नया कदम है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता