जिला पुलिस उधमपुर द्वारा चेनानी में 50 बोतल अवैध शराब जब्त की गई
- Admin Admin
- Feb 23, 2025

जम्मू,, 23 फ़रवरी (हि.स.)। जिला पुलिस उधमपुर, पुलिस स्टेशन चेनानी के अधिकार क्षेत्र में, बटना क्षेत्र के पास 50 बोतल अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस स्टेशन चेनानी की पुलिस टीम ने चेनानी शहर में गश्त और चेकिंग ड्यूटी करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस टीम को देखकर खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था।
व्यक्ति की पहचान राजीव शेख, पुत्र गनी, निवासी बटना, तहसील चेनानी के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से जेके स्पेशल व्हिस्की की 50 बोतलें (प्रत्येक 250 मिली) बरामद कीं।
पूछताछ करने पर, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका इरादा अवैध रूप से शराब बेचने का था।
इस पर, पुलिस स्टेशन चेनानी में आबकारी अधिनियम की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर संख्या 21/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता